Speeches
भारतीय लोक चेतना पार्टी विगत 8 सालों से सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। जिसका मुख्य उद्देश बेरोजगारी, अशिक्षा, जीवन शैली सुधारना, सफाई जागरूकता, बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ,। इन सभी मुद्दों पर हमारी भारतीय लोक चेतना पार्टी, काफ़ी सक्रिय हैं। जो निम्न जाति के जीवन स्तर को सुधारना उनकी सारी जरूरतों को समझ कर उसका समाधान निकालना , ये हमारी पार्टी का उद्देश्य है। वार्ड एवं आवास की समस्याओं को भी हमारी पार्टी पटना एवं पूरे बिहार मैं सक्रिय कार्य कर रही हैं।
आप लोग अपनी समस्याओं के लिए पार्टी का सदस्य बनकर , साथ ही बाहरी रूप से भी हमें सहायता कर सकते हैं। आपलोग अपनी समस्या हमारे व्हाट एप , एवं मोबाइल के माध्यम से भी सहयोग कर सकते हैं । आपकी समस्या के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा हमारे वेबसाईट पर की गई हैं।
हमे उम्मीद हैं कि आपके सहायता के बिना हम लोग अपनी समस्याओं को दूर नहीं कर सकतें हैं । इसीलिए आए और अपने भारतीय लोक चेतना पार्टी का सदस्य बनकर अपने जीवन के कुछ पल समाज को भी दे।